समाज सेवा को राजनीति शिकंजा बनाकर लोगों को कर रहे हैं गुमराह, लैंसडाउन में हैंडपंप को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही है अफवाह, हैंड पंप की जगह मोटर लगाकर किया जा रहा है कार्य, लोगों को होगी सहूलियत

देहरादून । लैंसडाउन में हैंडपंप को लेकर चल रहे विवाद मे कुछ लोग अधूरी बात बता कर टिप्पणियां कर समाज सेवा या यूं कह दीजिए य लोगों की सुविधाओं को लेकर राजनीतिक दाऊ अपना रहे हैं। जहां लोगों की सुविधाओं के लिए कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत द्वारा हैंड पंप की जगह मोटर लगाकर उसको स्टैंड पोस्ट बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि वहां पीने के पानी की समस्या हल हो सके। कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक मोड़ देकर आधी अधूरी बात सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से अफवाहों के तौर पर फैलाई है। महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं रावत का कहना है महिला उत्थान पर अपनी सुविधाओं के लिए मोटर लगाई जा रही है यह आरोप गलत है। यह कार्य सार्वजनिक होगा आने जाने वाला हर व्यक्ति, वृद्धाश्रम के लोग। सबके लिए सुविधा एक है। समाज के लिए जहां तक हो पाएगा वो बेहतर कार्य करती रहेंगी। ना तो वह सही काम करने से पीछे हटती है ना सच कहने से गलत टिप्पणी करने वाले और राजनीति शिकंजा बनाने वाले लोगों के लिए अध्यक्षा द्वारा कड़ी निंदा की गई और समाज मे ऐसे लोगों की सच्चाई बाहर लाने का अनुरोध किया. लैंसडाउन की रहने वाली अनुकृति गुसाईं रावत द्वारा माननीय मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को हर समय समाज व लोगों की मदद के लिए धन्यवाद किया और ऐसे ही भविष्य में वो लोगों की मदद करते रहे यह कामना की। अध्यक्षा का कहना है राजनीतिक दाऊ खेल या गलत टिप्पणी कर लोगों को गुमराह करने वाले लोगों को अगर यह लग रहा है कि यह सब करने से कोई डर जाएगा तो वह गलत है. मे समाज और समाज के लोगों के बेहतर भविष्य वा सुविधाओं के लिए मैं आखिर तक लडूंगी और सच्चाई का साथ दूंगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *