ऑनलाइन योग में आकांक्षा और निबंध प्रतियोगिता में प्रांजल प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कराई गई प्रतियोगिता

हरिद्वार । विश्व योग दिवस के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ऑनलाइन योग व निबंध प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें में योग में प्रथम स्थान पर आकांशा , द्वितीय रोहित थपलियाल, तृतीय कृष्णा शर्मा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रांजल बमोला , द्वितीय ज्योति पाल ,तृतीय वसुंधरा रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में यह प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश सिंह, रूद्र प्रताप शास्त्री , विपिन जोशी, तारादत्त जोशी , हरीश श्रीवास्तव, सुमन त्यागी,मीनू जोशी, लीना शर्मा, देवेश, दीपक कुमार ,जयपाल सिंह ,संजय गुप्ता ,रजत सिंह ,तिग्मांशु बडोनी ,अमित शर्मा,अंकेश कुमार, आदि सभी आचार्यों का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। भानु प्रताप सिंह चौहान ने सभी छात्राओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक नरेन्द्र पाल ने इस प्रकार के कार्येकर्मो की सराहना की अौर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एक अच्छा संदेश जाता हैं । प्रबंधक नरेन्द्र पाल ने विद्यालय के आचार्य परिवार एवं सभी छात्र छात्राओं के कार्य की सराहना की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *