हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में 27 से होगा श्रीमद्भागवत कथा का आनलाईन आयोजन, महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा मां गंगा की कृपा से जल्द समाप्त होगा कोरोना

हरिद्वार । हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में देश दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां गंगा से भारत समेत पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्त करने व खुशहाली प्रदान करने की कामना करते हुए आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि भारत सनातन परंपरांओं को मानने तथा ईश्वर में आस्था रखने वालों का देश है। जब जब देश दुनिया पर कोई संकट आया है तो संत महापुरूषों ने हमेशा आगे बढ़कर सेवा कार्य संचालित करते हुए पीड़ितों की मदद की है। कोरोना काल में भी देश भर में अखाड़ों, आश्रमों, मठ, मंदिरों द्वारा बड़े स्तर पर सेवा कार्य संचालित करते हुए गरीब, असहायों को भोजन, आश्रय व अन्य सहायता उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि कोई भी संकट स्थायी नहीं होता है। पूरी दुनिया में मानव जाति को पीड़ा देने वाला कोरोना भी ईश्वर व मां गंगा की कृपा से जल्द समाप्त हो जाएगा। उत्तराखण्ड देवभूमि है। देवभूमि के संत सदैव ही अपने तपोबल से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते रहे हैं। संतों की आध्यात्मिक ऊर्जा व पवित्र जड़ी बुटियों से होने वाले यज्ञ से निकलने वाला धुंआ जहां जहां आवरण बनाते हैं। वहां से नकारात्मक ऊर्जा व रोग सदैव के लिए समाप्त हो जाता है। वैज्ञानिक रूप से यह सिद्ध हो चुका है कि हवन यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना जल्द समाप्त होगा और हरिद्वार में अगले वर्ष होने वाला महाकुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में आश्रम में 27 सितम्बर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आॅनलाईन प्रारूप में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा और श्रीहरि की कृपा से देश में खुशहाली का वातावरण बनेगा। देश भर के लाखों श्रद्धालु घरों मे रहकर कथा व्यास राजेश कृष्ण व्यास के श्रीमुख से आनलाईन श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण का अवसर बेहद सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। सभी को इस पुण्य अवसर का लाभ उठाना चाहिए। हवन यज्ञ में आचार्य मनीष गिरी, स्वामी नथीनंद गिरी, स्वामी सत्यानंद गिरी, स्वामी महेश जोशी, स्वामी मोनू गिरी, पंडित रंजीत पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य मंजू श्रीजी, अनमोल, अनुभव, पायल आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *