विधानसभा अध्यक्ष ने किया बहुद्देशीय कल्याण शिविर का उद्घाटन, बोले शिविर में आए हुए प्रत्येक लाभार्थी को मिलना चाहिए लाभ

देहरादून । समाज कल्याण विभाग द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्धारवाला में बहुद्देशीय कल्याण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर सैकड़ों लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया एवं विभिन्न प्रमाण पत्र एक ही स्थान पर प्राप्त किए ।इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि शिविर में आए हुए प्रत्येक लाभार्थी को शिविर का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को प्राप्त हो रहे हैं जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंच सकता है। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग ,समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, महिला कल्याण बाल कल्याण, राजस्व विभाग, ग्राम विकास, सेवा नियोजन विभाग आदि विभागों ने बहुउद्देशीय शिविर में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने अपने विभाग की लाभार्थियों को योजना समझाई एवं प्रमाण पत्र निर्गत किए । इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन के 274 , विकलांग पेंशन के 155, विधवा पेंशन 118 , किसान पेंशन 20 , शादी अनुदान 40, अटल आवास 25, पारिवारिक लाभ योजना 22, किसान पेंशन 0, दिव्यांग पेंशन 12, दिव्यांग प्रणाम पत्र 15 लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए । इस अवसर पर विकासखंड डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, गुमानीवाला की प्रधान दीपिका व्यास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, प्रधान कमलजीत कौर, प्रधान चमन पोखरियाल ,प्रधान सौबन कैंतूरा, प्रधान भगवान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर सिंह खत्री, प्रधान खंडगांव शंकर ध्यानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुमानीवाला गजेंद्र गोसाई, उप जिलाधिकारी श्री प्रेमलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल प्रधान दीपा राणा , प्रदीप दशमाना,क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, रोशन कुरियाल राजेश जुगलान, अनीता राणा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *