कला एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नशे, ट्रैफिक नियमों और महिला सुरक्षा के प्रति समाज में बढ़ेगी जागरूकता, भारतीय जागरूकता समिति द्वारा कला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

हरिद्वार । भारतीय जागरूकता समिति द्वारा पुलिस प्रशासन एवं आरटीओ और जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सौजन्य से जिले भर के स्कूलों के साथ नशे, ट्रैफिक नियमों एवं महिला सुरक्षा संबंधित कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब 2000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ज्वालापुर इंटर कॉलेज, 40वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड एवं डीपीएस दौलतपुर आदि तीन केंद्रों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह एवं एआरटीओ सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। हरबीर सिंह ने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए समिति का यह प्रयास प्रशंसनीय है। कला एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नशे, ट्रैफिक नियमों और महिला सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ेगी। 40वीं वाहिनी पीएससी कैम्पस में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती कहा कि यदि बच्चे स्कूल के समय कानून को जितना अच्छा समझेगे उतना ही समाज जागरूक होगा। डीपीएस दौलतपुर में प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल एवं डीपीएस के प्रबंधक विकास गोयल द्वारा किया गया। सेमवाल ने कहा कि यह एक अनुठा प्रयास है। प्रतियोगिता का समापन एसएसपी सेन्थिल अबूदई एवं जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला द्वारा किया गया। एसएसपी ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को देखकर महसूस होता है कि बच्चों में काफी जागरूकता आई है। प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला ने कहा कि आज के युग में प्रत्येक बच्चे को कानून की जानकारी होना जरूरी है। समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे, ट्रैफिक रूल्स एवं महिला सुरक्षा जैसे नियमों से अवगत कराना है। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार, सीपीयू इंचार्ज दिनेश पवार, समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम, आशु चौधरी, विजेंद्र पालीवाल, विनायक गौड़, पीके श्रीवास्तव, मोहित भारद्वाज, योगी रजनीश, विनीत कुमार, विपुल कुमार, यश लालवानी, मोहित चौधरी, हिमांशु चोपड़ा, संदीप खन्ना, अंजली महेश्वरी, शिवानी विनायक, स्वाति मंगलम, विनीता गुनिया, प्रीति गुप्ता, सीमा पटेल, अर्चना शर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, अंशु चैधरी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *