बहबलपुर गांव में रविदास कथा का आयोजन, विधायक ममता राकेश ने किया शुभारंभ, कहा समाज को संगठित रखने के लिए हमें ईश्वर और गुरू पर विश्वास रखना पड़ेगा

भगवानपुर । गांव बहबलपुर में रविदास कथा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने कथा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि समाज को संगठित रखने के लिए हमें ईश्वर और गुरू पर विश्वास रखना पड़ेगा। सतगुरु रविदास जी भारत के उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। आप जी की अनूप महिमा को देख कई राजे और रानियां आपकी शरण में आए। आप ने जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात पात के अंत के लिए काम किया। प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। इन सभी में मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए सन्तों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे सन्तों में शिरोमणि रैदास का नाम अग्रगण्य है। वे संत कबीर के गुरुभाई थे। क्योंकि उनके भी गुरु स्वामी रामानंद थे। इस मौके पर तिलकराज पत्नी नीलम देवी माता चोम्पा एवं मीरसिह, विनोद कुमार(आचार्य), धर्मपाल,चतरसिंह, चतरसैनी,बिजेन्द्र सैनी, पाल्लू ,नरेश कुमार, डॉ संजीव सैनी, पंकज कुमार, विपिन सिंह,अजय कुमार, राधेशाम,पहलसिह,राहुल, मिस्त्री सतीश कुमार, बबलु सैनी निर्धन सिह,धनबीर,राहुल सैनी, अर्जुन सिंह, जोनी सैनी आदि मौजूद रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *