कोरोनो वायरस पर कार्यशाला का आयोजन, जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए थे निर्देश

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी. रविंशकर के निर्देशानुसार कोरोनो वायरस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी तैयारियों, भारत सरकार के दिशानिर्देशों जरूरी इंतजामों तथा किसी भी संदिग्ध रोगी पाये जाने की स्थिति से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीएओ हरिद्वार के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने सभी प्राइवेट मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और चिकित्सालय संचालकों को केंद्र सरकार की ओर से जारी उपचार नियमावली तथा संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया। कार्यशाला में इण्डियन मेडिकल एसो. के पदाधिकारी भी उपस्थ्ति रहे। सीएमओ ने बताया कि अभी तक हरिद्वार में कोई भी पाॅजिटिव केस नहीं मिला है लेकिन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता और चिकित्सकीय मानको का प्रयोग सभी को अमल में लाना अनिवार्य है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *