सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर- 2 रानीपुर हरिद्वार में आजादी का अमृत महोत्सव एवं अखंड भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रानीपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर- 2 रानीपुर हरिद्वार में आजादी का अमृत महोत्सव एवं अखंड भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती भारत माता एवं अमर शहीदों के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प आर्चन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह सहायक निर्देशक संस्कृत अकादमी उत्तराखंड विशिष्ट अतिथि सुनील चौहान संस्कार भारती के सह प्रांत संपर्क प्रमुख एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था को अंग्रेजों ने छिन्न-भिन्न कर दिया। शिक्षा व्यवस्था के साथ उन्होंने धार्मिक व सामाजिक व्यवस्था को अलग थलग किया 1857 की क्रांति के बाद बर्मन, श्रीलंका को अलग करने का कार्य किया मुगल आक्रांताओ ने भारतीय समाज को अलग-थलग कर दिया। अंग्रेजों ने भारत के 15 टुकड़े किए 1947 में भारत और पाकिस्तान के टुकड़े कर दिए हमारी सामाजिक व्यवस्था एवं धर्म व्यवस्था को तोड़कर फिर से देश को एक करना होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस कार्य को पिछले 95 वर्षों से कर रहा है जाति व्यवस्था को तोड़ने का कार्य कर समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है । सुनील चौहान ने कहा कि अखंड भारत के संबंधओ को हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक के माध्यम से पुनः एक करेंगे विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि इस अवसर पर प्रत्येक छात्र छात्रा को कम से कम एक महापुरुष का चरित्र का अध्ययन अवश्य करना चाहिए । प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह चन्द्र शेखर आजाद राजगुरु सुखदेव भगत सिंह आदि अमर शहीदों के उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भी उनके जैसे सच्चे देशभक्त एवं धर्म मित्र बनना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन आचार्य वरिष्ठ आचार्य प्रवीण अरोड़ा ने किया उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने का मौका मिलता है । इस अवसर पर आचार्य तारा दत्त जोशी बृजेश कुमार अंकेश कुमार रूद्र प्रताप शास्त्री हरीश श्रीवास्तव लीना शर्मा नेहा वर्मा संजीव विल्सन आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *