डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाही को बचाया, रविवार को गार्ड आफ आर्नर के साथ चौकी इंचार्ज को दी जाएगी अंतिम विदाई

काठगोदाम । गौला बैराज में डूबने से मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए गए सिपाही भी डूबने लगे। बाद में जल पुलिस के जवानों ने सिपाही को बचा लिया। पर दरोगा की जान चली गई। मूलरूप से बरेली व हाल विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी 34 वर्षीय अमरपाल यादव वर्ष 2015 बैच के एसआइ थे। नवंबर 2021 में उन्हें मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज बनाया गया था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शनिवार को होली पर चौकी इंचार्ज अमरपाल, विकास प्राधिकरण में तैनात सिपाही दीपक कुमार व जल पुलिस का सिपाही प्रताप गढिय़ा गौला बैराज पर ड्यूटी कर रहे थे। शाम साढ़े चार बजे ड्यूटी खत्म कर तीनों बैराज में नहाने के लिए चले गए। अमरपाल अच्छा तैराक माने जाते थे। वह नहाने के लिए नदी में जाते ही डूबने लगे। चौकी इंचार्ज के डूबता देख सिपाही दीपक नदी ने छलांग लगा दी। तेज बहाव में सिपाही भी डूबने लगे। दोनों को डूबता देख जल पुलिस के सिपाही प्रताप नदी में कूदे। सिपाही दीपक को निकालकर जब तक वह बाहर आए। तब तक एसआइ अमरपाल बैराज के गेट पर फंस गए थे। बैराज का गेट खुलवाकर उन्हें नदी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में लाया गया। यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिपाही के डूबने की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी के अलावा एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र व सीओ भूपेंद्र धोनी समेत कई पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे। शव का देर शाम पोस्टमार्टम कर दिया गया है। रविवार को गार्ड आफ आर्नर के साथ चौकी इंचार्ज को अंतिम विदाई दी जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *