हरिद्वार जिले में पंचायत की मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण का कार्य फिर से शुरू

हरिद्वार । जनपद में पंचायत चुनाव की तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा शुरू कर दी गई है। इसके लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि /जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई है 1 महीने के अंदर मतदाता सूचियों का उन्हें निरीक्षण होने के साथ आपत्तियों का निस्तारण आदि होने के बाद अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव के जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 मार्च को शुरू किया गया नामावालियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोक दिया गया था। अब कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद एक बार फिर से नामा वालियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत 24 और 25 जून को प्रारूप निर्वाचक नामा वालियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदान केंद्रवार पर तैनात किए गए कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। 28 जून को नामावालियों के आलेख्य का प्रकाशन होगा। वहीं 29 जून से लेकर 5 जुलाई तक उनका निरीक्षण और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगे। 5 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के बाद 13 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरक सूची की पंडू लुटिया तैयार होंगी और 17 जुलाई को पंडुलुपियों चुनावालयो को उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही 18 जुलाई से 20 जुलाई तक सूचियों की डाटा एंट्री एवं फोटोस्टेट प्रतियां तैयार की जाएंगी जिन्हें मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। वही 22 जुलाई को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्टर अधिकारी को सौंपा जाएगा। 23 जुलाई को नामावालियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *