जसवावाला के शिक्षक पंकज चौहान को मिला राज्यस्तरीय वर्ष 2020 का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के तीन शिक्षकों को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया

हरिद्वार । शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्य हिमगिरी के तत्वावधान में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के तीन शिक्षकों को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा प्रस्तावित नामों को उच्च स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित किया गया था। दिव्य हिमगिरी के तत्वावधान में उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखंड सरकार, वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग एमएचआरडी नई दिल्ली, स्कूल शिक्षा विभाग उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड,उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून, श्रीदेव सुमन स्टेट यूनिवर्सिटी और सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन देहरादून के सहयोग से आज शिक्षक दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन जस्टिस के.डी. शाही की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा से जुड़े प्रदेश के 38 शिक्षकों को सम्म​नित किया गया। जनपद हरिद्वार के तीन शिक्षकों ने इसमें जगह बनाते हुए विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवावाला के प्रधानाध्यापक पंकज चौहान को शिक्षक गुणवत्ता के साथ साथ एजुकेशनल ट्यूटोरियल आदि नवाचारों के लिये टीचर ऑफ द ​ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला के सहायक अध्यापक डॉ0 शिवा अग्रवाल को उनके समुदाय से सहभागिता एवं नवाचारी कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं दूसरी और जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम राणा को प्रिंसीपल ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। विदित हो कि प्रदेश भर में कुलपति, प्रधानाचार्यों आदि को विभिन्न स्तर पर पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं इस बार कुल 141 पुरस्कार प्रदान किये गये जिसमें से 38 लोगों के नाम सचिव विद्यालयी शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा दिव्य हिमगिरी को दिये गये थे जिनकी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा जनपद हरिद्वार के तीन शिक्षकों को चयनित किया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश,जनपद हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने तीनों शिक्षकों को बधाई दी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *