सिद्धार्थ एन्क्लेव कॉलोनीवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, कहा सालों से इस समस्या की ओर से किसी का ध्यान नहीं

रुड़की सिद्धार्थ एन्क्लेव कॉलोनी में सालों से बनी जलभराव की समस्या से गुस्साएं लोगों ने पहले मौके पर प्रदर्शन किया उसके बाद निगम कार्यालय में जाकर भी नारेबाजी की। रुड़की नगर निगम क्षेत्र के सिद्धार्थ एन्क्लेव कॉलोनी में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई हैं। तमाम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर काटकर कॉलोनी के लोगों की समस्या का सामधान नही हो पाया है। कॉलोनी वासियों कहना है कि जब यह क्षेत्र ग्रामीण इलाके में था तब भी यह समस्या थी और अब यह नगर निगम से जुड़ गया तो यह समस्या और भी अब बढ़ गई है। क्षेत्र के लोगों कहना है कि इस समस्या को कई सालों से ठीक कराने के लिए क्षेत्र के विधायक मेयर व प्रशासनिक अधिकारियों व नगर निगम के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं परंतु इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हो रहा है। आज सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र के पार्षद पति अमित धारीवाल वह सलेमपुर क्षेत्र से पार्षद धिराज सिंह उर्फ डिंपल के नेतृत्व में कॉलोनी के लोग इकट्ठे हुए और मौके पर पहुंची एमएनए नूपुर वर्मा के सामने अपनी समस्या बताई। आरोप है के मुख्य नगर अधिकारी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुने बिना मौके से चली गई। इसके बाद कॉलोनी वासी पार्षदों के नेतृत्व में इकट्ठे होकर नगर निगम पहुंच गए नगर निगम में भी कॉलोनी के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की वही इस संबंध में मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का कहना है कि वह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर है और इन समस्याओं का जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि वहां लोगों की समस्याएं सुनकर वापस आ गई थी लोगों का आरोप गलत है कि मैंने समस्या नही सुनी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *