ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रजिस्ट्री करने वाले अधिवक्ताओं को चैंबर खोलने की अनुमति दी, रेवन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से मुलाकात कर कहा लाॅकडाउन का पालन कर रहे है अधिवक्ता

रुड़की । तहसील में रजिस्ट्री करने वाले अधिवक्ताओं को चैंबर खोलने की अनुमति दे दी गई है। रेवन्यू बार एसोसिएशन रुड़की ने जेएम नमामि बंसल से मिलकर चैंबर खोलने की अनुमति देने की मांग की थी।रुड़की में रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है लेकिन रजिस्ट्री करने वाले अधिवक्ताओं को चैंबर खोलने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। सोमवार को तहसील में भीड़ बढ़ गई थी। इसके बाद प्रशासन ने अधिवक्ताओं के चैंबर भी बंद करा दिए थे। उसके बाद से अधिवक्ताओं के चैंबर बंद हैं। रुड़की के दो सब रजिस्ट्री कार्यालय में हर दिन बीस से अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं। गुरुवार को रेवन्यू बार एसोसिएशन, रुड़की के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह वर्मा, सचिव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पूरा पालन अधिवक्ता कर रहे हैं। आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर काम करेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना चैंबर खोले रजिस्ट्री का कार्य करना संभव नहीं हो रहा है। उन्होंने अधिक्ताओं और जनता के हित में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ चैंबर खोलने की अनुमति देने की मांग की। कहा कि चैंबर में अधिवक्ता, मुंशी और एक क्लाइंट की अनुमति दी जाए। अधिवक्ताओं ने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करने पर ही क्लाइंट को चैंबर में आने दिया जाएगा। जेएम ने इन शर्तों के साथ रजिस्ट्री के काम से जुड़े अधिवक्ताओं को चैंबर खोलने की अनुमति दे दी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *