शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया जाना आवश्यक: गौरव गोयल, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में चलाया गया पौधारोपण और स्वच्छता अभियान

रुड़की । नगर निगम द्वारा स्वच्छता संकल्प देश का,प्रत्येक रविवार विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत गंग नहर किनारे स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में पौधारोपण तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। जिसमें मेयर गौरव गोयल ने वृक्षारोपण किया तथा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। साथ ही निगम के कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।रविवार को हुए इस विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देहरादून हाईवे के डिवाइडर की घास कटाई एवं साफ सफाई का कार्य भी किया गया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान चला जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान के तहत इस बार रुड़की को प्रदेश में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाना है और इसमें नगर निगम के साथ ही जन सहभागिता भी जरूरी है तभी रुड़की नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकेगा।इस दौरान डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता क्रम में पत्रक बांटे गए तथा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,पर्यावरण पर्यवेक्षक राकेश लहरा,अभिषेक कुमार,विकास,नीतू,सुंदरलाल, सेठपाल आर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *