पृथ्वी की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी, सभी लोगों को पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए: सेठपाल परमार, हरेला पर्व पर किया गया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

रुड़की । रुड़की रेलवे स्टेशन रोड पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण हरिद्वार की ओर से नीम व पीपल के पौधे लगाकर हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा की हरेला पर्व में अपना सूक्ष्म योगदान दिया प्रकृति की रक्षा हमारी जिम्मेदारी ही नहीं संस्कृति भी है व कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। अपने आस पास रहने वाले इलाके में या जहाँ खाली जगह दिखे वहां अधिक से अधिक पेड़ लगा सकते हैं या फिर अगर आपके घर में ख़ाली जमीन है तो पेड़ लगाना शुरू करें। पौधे जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और पर्यावरण में ऑक्सीजन को जारी करते हैं। एक अनुमान के हिसाब से एक पेड़ जितने समय जिंदा रहता है उतनी अवधि में वह एक टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है। इस अवसर पर मास्टर यशपाल चौधरी, सुशील चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विकास चौधरी, जिला सचिव अनिल गुप्ता आदि।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *