बीइंग भगीरथ ने पुलवामा शहीदों व स्व.सुषमा स्वराज की याद में शौर्य वन में दी श्रद्धांजलि, शहीदों की स्मृति में रोपे गए पौधों पर अर्पित किए पुष्प व गंगा जल

हरिद्वार । बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल के नेतत्व में स्वयंसेवियों ने कनखल स्थित गंगा वाटिका में पुलवामा हमले में शहीद हुये जांबाज जवानों की शहादत को याद करते हुये पिछले सप्ताह स्थापित किए गए शौर्य वन में पौधा रोपण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर शिखर पालीवाल ने कहा कि बीते वर्ष पुलवामा में सैनिकों पर हुआ हमला केवल सैनिकों पर नहीं हुआ था। यह हमला प्रत्येक भारतवासी के दिल पर था। हमें गर्व है अपने जवानों पर और उनके परिवार वालों पर जिन्होने देश पर शहीद होने वाले शेरों को जन्म दिया। प्रत्येक भारतवासी और आगे आने पीढ़ियां हमेशा शहीदों की शहादत को गर्व के साथ याद करेंगी। उन्होने कहा कि देश की रक्षा के लिये अपने प्राणांे का बलिदान करने हेतु अद्म्य साहस और असाधारण प्रतिभा की जरूरत होती है। हमारे जांबाज अद्म्य साहस के धनी थे। जिन्होने देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। शिखर पालीवाल ने स्व.सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज असाधारण प्रतिभा की धनी थी। उन्होंने अपनी विदेश नीति से भारत को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाया। सुषमा स्वराज की स्मृति में पौधारोपण कर उनकी स्मृतियों को संजोया जाएगा। हितेश चैहान व अभिनव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों ने देश के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया था। युवाओं को सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीदों की स्मृति में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि पुलवामा शहीदों की याद में गंगा वाटिका में शौर्य वन में पौधे रोपे गए हैं। प्रत्येक सैनिक के नाम से अलग-अलग पौधा लगाया गया है। सभी स्वयंसेवियों ने पौधों पर पुष्पांजलि व गंगा जल अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर विपिन सैनी, अनुराग वर्मा, विपुल कुमार, संदीप खन्ना, रवि कश्यप, शिवम चैहान, सचिन गांधी, आदित्य भाटिया, संतोष कुमार साहू, अनिकेत गर्ग, मोहित विश्नोई, शिवम घोष, तन्मय शर्मा, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, भूपेंद्र आदि स्वयंसेवी शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *