स्वस्थ रहने के लिए शहर को हरा-भरा रखना जरूरी, शहर विधायक और मेयर ने किया पौधारोपण, कहा शहर को हराभरा रहने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक है,वहीं वृक्षों का अधिक होना जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है। उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने सोलानीपुरम स्थित वार्ड पार्षद देवकी जोशी द्वारा वृक्षारोपण,सफाई कर्मचारियों एवं जल संस्थान अधिकारियों के सम्मान कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। अतिथियों ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बढ़ाई महत्वपूर्ण है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर से एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष लगाने से पर्यावरण तो शुद्ध होता ही है वहीं इसके रोपण से हरियाली एवं सुंदरता भी बढ़ती है।इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी कर्मचारियों का पुष्प एवं किट देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जल संस्थान अधिकारी राजेश निरवाल व हिमांशु त्यागी, सफाई नायक राकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रमेशचंद जोशी,दिलीप प्रधान,योगेश गोयल,सुरेश कुमार,राजीव कुमार,मुकेश शर्मा,सुमन राघव,आशा खनका, नारायण दत्त जोशी,रजनीश गुप्ता,जेबी राणा तथा नीरज अग्रवाल सहित वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *