पेड़-पौधे हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग, जल एवं जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी: चंद्रकांत भट्ट, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में रोपे गए फलदार- छायादार पौधे

रुड़की । शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल एवं भारत विकास परिषद की अविरल गंगा शाखा के संयुक्त की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष सुगन्धा जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त चन्द्रकांतभट्ट ने संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से कॉलेज परिसर में 50 से अधिक फलदार -छायादार व औषधि के पौधें रौंपे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की भी आवश्यकता है उन्होंने इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों को जागरूक करते हुए कहा डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। कहा कि आसपास एकत्रित होने वाले गंदे बरसात के पानी को भी जमा नहीं होने देना है तभी हम सभी संक्रमण से बच सकेंगे। रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस भी जुलाई माह संस्था पौधारोपण करती है। इस वर्ष भारत विकास परिषद के साथ संयुक्त रुप पौधरोपण किया। कॉलेज प्रधानाचार्य नीलम कटारिया ने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का कॉलेज का चयन करने पर आभार व्यक्त किया। संस्था के पदाधिकारियों ने समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. संगीता सिंह, राधेश्याम गुप्ता, प्रदीप वाधवान, वैभव सिंह, नीरज मित्तल,आदर्श कपानिया, संजय कालरा, प्रीति अग्रवाल, योगेश जैन, दिनेश मोहन ,जयदीप जुगरान ,अंजली गर्ग आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *