पांच बजते ही थाली-ताली-घंटी की आवाज से गूंजी देवभूमि, रंग लाई पीएम की अपील, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थाली बजाकर कोरोना के योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की

देहरादून । शाम पांच बजते ही उत्तराखंड में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। लोगों ने घरों की खिड़कियों और छतों से थाली-ताली आदि बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों औरसुरक्षाकर्मियों का आभार जताने और कोरोना से लड़ने को एकजुटता दिखाने की प्रधानमंत्री कीअपील का उत्तराखंड के कई हिस्सों में खासा असर दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड के जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान करने वाले गीत की सराहना की। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसे शेयर किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने आवास में सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व एसडीआरएफ कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश में लॉ़क डाउन घोषित कर दिया है। पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर उन्होंने ये फैसला लिया। उनका कहना है कि आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी। कोरोना वायरस के खौफ के बीच उत्तराखंड में अमेरिका से हरिद्वार लौटी एक महिला की अचानक मौत हो गई। महिला कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। महिला करीब 15 दिन पहले ही वे यहां वापस लौटे थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *