भगवती जागरण समिति ने पीएम केयर्स में एक लाख रुपये दिए, रानीपुर विधायक आदेश चौहान को सौंपा चेक

रानीपुर । आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान के आवास पर भगवती जागरण समिति द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी राष्ट्रव्यापी प्रयासों की सफलता की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान के क्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के माध्यम से “प्रधानमंत्री केयर्स” मैं ₹100000 धनराशि का चेक दिया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा विश्व व्यापी महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का देश की आम जनता ने प्रधानमंत्री जी के सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले से डटकर मुकाबला करने की ठानी है। भगवती जागरण समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केयर में जिस तरह से लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है वह साबित करता है कि देश की आम जनता विकट परिस्थितियों में एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। यह प्रधानमंत्री के आवाहन की ही ताकत है आज संपूर्ण विश्व इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। आज हर क्षेत्र में नर सेवा नारायण सेवा की भावना से विभिन्न संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन की किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री केयर में क्षमता अनुसार जरूर सहयोग करें । भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक के मीडिया प्रभारी अतुल वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर भगवती जागरण समिति के कृष्ण चंद शर्मा, अशोक मेहता, शिवदत्त शर्मा, राजेंद्र गिरी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर रुड़की साउथ सिविल लाइंस निवासी ठाकुर संजय सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को छह लाख ₹1 राहत कोष में दिया है। सीएम ने ठाकुर संजय सिंह का आभार व्यक्त किया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *