इस महिला IPS अफसर की PM मोदी ने की तारीफ, वैलेंटाइन डे पर ऑन ड्यूटी की थी शादी, जानें कौन है वो देश की बेटी

नई दिल्ली । पीएम ने सभी को सुझाव दिए थे कि वह किस प्रकार देश की सेवा के साथ पुलिस विभाग को बेहतर किया जा सकता है। इस पर अफसरों को टिप्स दी थी। वहीं पीएम मोदी ने सेंटर में मौजूद आईपीएस डॉ. नवजोत सिमी से भी बात की।जिसमें उन्होंने कहा कि आप तो दूसरी नौकरी करना चाहती थीं, अब यहां कैसे आ गईं। हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि और क्या उनके बीच में बात हुई। हम आपको बता दें कि इस होनहार बेटी का जन्म पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में 21 दिसम्बर 1987 को हुआ था। उन्होंने 2017 में आईपीएस को ज्वाइन किया था। वह अब बिहार में ही है। शुरू से ही उनको बिहार केडर मिला था। आपको बता दें कि आईपीएस में उनकी रैंक 735वीं थी। इससे पहले Navjot Simi ने 2016 में PCS की परीक्षा को पास कर लिया था। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा। क्योंकि उनका लक्ष्य अभी अधूरा था। उन्होंने अपने मन में पहले ही IPS बनने का सोच रखा था।जिसके बाद पहली दफा सिमी इंटरव्यू में रह गई। लेकिन कहते हैं न सपने के आगे सब कुछ फेल हो जाता है। वहीं हुआ। उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरा प्रयास किया। जिसमें वे 735वीं रैंक पाकर IPS अफसर बन गईं। आईपीएस बनने वाली सिमी ने अपनी स्कूली पढ़ाई गुरदासपुर के मॉडल पब्लिक स्कूल से की हुई है। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में पंजाब के ही बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए वह दिल्ली में आ गईं। जहां उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में दो साल तक कोचिंग की।जब छोटी उम्र में थी तभी से सिमी का सपना था कि वह IPS अफसर बनें। पीएम ने मीटिंग के दौरान कहा कि आप तो दातों के चिकित्सक बनना चाहते थे। लेकिन आपने तो दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम चुन लिया। जिस पर Simi ने उत्तर दिया कि वह इस मैदान में अब उतर चुकी हैं और अच्छे ढंग से यहां सेवा दे पाएगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वह यहां पर बच्चियों से मिलीं और उन्हें पढ़ाई को लेकर उत्साहित भी किया है। खास बात तो ये है कि इनकी शादी भी देश भर में चर्चा का विषय रही थी। 2020 में वैलेंटाइन की दिन वहीं पर मौजूद IAS तुषार सिंगला के साथ शादी कर ली। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तुषार सिंगला पंजाब के रहने वाले हैं और 2015 बैच के IAS अफसर हैं। बता दें कि शादी के दौरान सिमी पटना से हावड़ा पहुंची और तुषार के ऑफिस में ही दोनों ने लव मैरिज कर ली। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार की मौजदगी में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया। साथ कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 समाप्त होने के बाद वह एक पार्टी का आयोजन करेंगे।आईपीएस नवजोत अक्कर अपने काम और लुक्स के लिए भी काफी चर्चित रहती हैं। वह आए दि नसोशल मीडिया पर अपनी और पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *