शहर के तीन कारोबारियों को पुलिस ने आईपीएल के सट्टे में गिरफ्तार किया, छह फोन, फॉर्च्यूनर कार और 54,200 रुपये बरामद किए गए

रुड़की । शहर के तीन कारोबारियों को पुलिस ने आईपीएल के सट्टे में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छह फोन, फॉर्च्यूनर कार और 54,200 रुपये बरामद किए गए हैं। इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं। जिन पर अब ऑनलाइन लाखों रुपये का सट्टा खेला जा रहा है। पिछले सप्ताह भी अंबाला में रुड़की के चार सटोरियों को आईपीएल पर सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सटोरियों की घेराबंदी करने के लिए एसएसपी सेंथिल अबुरदई कृष्णराज एस ने सख्त निर्देश दिए हैं। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सलेमपुर रोड पर सफेद रंग की कार खड़ी है। कार सवार आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं। एसएसआई गंगनहर देवराज शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। कोतवाली से सटोरियों की घेराबंदी करने के लिए टीम रवाना हो गई। इंडस्ट्रियल एरिया गेट के पास पुलिस ने कार को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने कार से फोन और हजारों रुपये की रकम बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह केकेआर और आरसीबी के मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि 440 आवास विकास कॉलोनी निवासी विकास कथूरिया की शहर में मैगी प्वाइंट है। जबकि इब्राहिमपुर देह निवासी जुल्फिकार ठेकेदार हैं और मदरसे वाली गली रामपुर निवासी कुर्बान का लकड़ी का कारोबार है। आरोपियों से छह फोन, 54200 रुपये और सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज सिरोला, मुकेश जोशी, रणवीर सिंह और सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल एहसान अली, जाकिर हुसैन, सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल और रविंद्र शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *