बीमारी धर्म या जाति देख कर नहीं आती बल्कि येे केवल नज़दीक रहने से आती है, रुड़की पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

रुड़की । रुड़की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम मोहल्लों में “कारवाने -सेहत” के नाम से तमाम वार्डों,गलियों,मदरसों तथा मस्जिदों के निकट पुलिस के सहयोग से सामाजिक जागरूकता व स्वास्थय कल्याण अभियान चलाया गया,जिसमें शहर मुफ़्ती सलीम अहमद,सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के संयोजक व शायर अफ़ज़ल मंगलौरी, पार्षद मोहसिन अल्वी व संजीव राय टोनी ने घूम-घूम कर सोशल डिस्टेन्स व पुलिस,प्रशासन,नगर निगम,हैल्थ विभाग को पूर्ण सहयोग की अपील की।सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट,कोतवाल अमरजीत सिंह,रितेश शाह,एसआई मनोज मनवाल,मुकेश कुमार,आदि ने भी सत्ती मोहल्ला,सोत,सिटी पब्लिक स्कूल,इमली रोड,बंदा रोड़, महीगिरान,भारत नगर,ग्रीन पार्क,रामपुर रोड पर जागरूकता अभियान चलाया।”कारवाने सेहत” के माध्यम से कोरोना से लड़ने के लिये लॉकडाउन पर अमल करने तथा अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई। सीओ बिष्ट ने कहा कि ये बीमारी धर्म या जाति देख कर नहीं आती बल्कि येे केवल नज़दीक रहने से ही हमारे जिस्म में दाखिल हो जाती है।मुफ़्ती सलीम ने कहा कि इस बार शबेबारात पर कोई जलसे किसी मदरसे और मस्जिद में नही होंगे,बल्कि घर पर ही इबादत की जाएगी।रामपुर चौक पर “कारवाने सेहत” के माध्यम से अफ़ज़ल मंगलौरी ने अपील की कि इसबार शबेबारात के मौके पर लोगों को रात में कब्रिस्तान न जाकर अपने मरहूम बुजुर्गों को घर से ही सवाब पहुचाऐं।ये फतवा दारुलउलूम देवबन्द से आया है।रामपुर चुंगी पर कोतवाल रितेश शाह,पूर्व सभासद इफ्तेखार,नईम सिद्दीकी,नवाब अली,अलीम सिद्दीकी,कलीम खान,नफीसुल हसन,इमरान देशभकत,मो.अकरम आदि ने स्वागत किया।अफ़ज़ल मंगलौरी ने बताया ये अभियान रोज़ मुस्लिम मोहल्लों में सुबह व शाम को चलाया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *