रुड़की में खाकी ने देसी और विदेशी संगीत पर जमकर लगाए ठुमके, गुलाल, पिचकारी और पानी के गुब्बारों के साथ जमकर एक दूसरे को रंगों से रंग दिया

रुड़की । होली को लेकर रुड़की में खाकी ने देसी और विदेशी संगीत पर जमकर ठुमके लगाए। गुलाल, पिचकारी और पानी के गुब्बारों के साथ जमकर एक दूसरे को रंगों से रंग दिया। मिठाई और गुजिया खिलाकर सहकर्मियों को बधाई दी गई।
सोमवार को देशभर में होली मनाई गई। होली सकुशल संपन्न रहें, इसको लेकर दिनभर पुलिस अलर्ट रही। जहां कहीं छोटे-मोटे झगड़े की सूचना मिली। वहां तुरंत दौड़कर समस्या का निस्तारण किया। मंगलवार को रुड़की में पुलिसकर्मियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। गंगनहर कोतवाली की ओर से एक कार्यक्रम स्थल में होली को लेकर अंताक्षरी और अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली में डीजे की धुन पर खाकी ने जमकर ठुमके लगाए। एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी गई। पुलिस की होली भी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कोतवाली के बाहर पुलिस कर्मियों की मस्ती को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *