आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रशांत राय, बोले जनसमस्याओं के लिए संघर्ष किया जाएगा, रानीपुर विधानसभा से 2017 में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके हैं राय

हरिद्वार । बसपा से चुनाव लड़ चुके प्रशांत राय दर्जनों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, विधायक प्रवीण कुमार, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित सदस्यता अभियान के तहत प्रशांत राय को पार्टी की सदस्यता प्रदान की। प्रशांत राय का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सक्रियता से भाजपा व कांग्रेस में भारी बेचैनी है। जिन उम्मीदों को लेकर प्रदेश की जनता ने अलग राज्य के लिए संघर्ष किया व बलिदान दिए। उत्तराखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद बारी बारी से प्रदेश की सत्ता में आती रही भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से जनता पूरी तरह निराश हो चुकी है। निराश हो चुकी उत्तराखण्ड की जनता अब विकल्प चाहती है। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में भाजपा व कांग्रेस का सशक्त विकल्प बनेगी। विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। प्रदेश में सरकार आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाएं जनता को उपलब्ध करायी जाएंगी।महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आए प्रशांत राय को पूरा सम्मान दिया जाएगा। दिल्ली विधायक प्रवीण कुमार व प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से भी भाजपा सरकार में कोई बदलाव नहीं आया है। नये मुख्यमंत्री भी कन्फ्यूजन का शिकार भाजपा की नैया पार नहीं लगा पाएंगे। कांग्रेस पहले ही खण्डित है। ऐसे प्रदेश की जनता में लगातार लोकप्रिय हो रही आप अपने काम के आधार पर चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में अगले वर्ष उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत तय है। भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। मोदी सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार बनने के बाद से भ्रष्टाचार बढ़ा है। भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य प्रगति के मार्ग से पूरी तरह भटक चुका है। युवा वर्ग आप की नीतियों से प्रभावित होकर निरंतर आम आदमी पार्टी की सम्मिलित हो रहे हैं। युवा वर्ग को साथ लेकर क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर सुजीत गुप्ता, पवन ठाकुर, ब्रह्म सिंह धीमान, तनुज शर्मा अम्बरीश गिरी, जफर भारती, दिनेश ओसवाल, अनूप सिंह, सुनील लोहिया, नवीन मारिया, अजीत पाल, जूना अखाड़े के म.म.डा.उमाकात, महक सिंह, पीयूष, हेमा भण्डारी, राकेश लोहट, नवीन चंचल, ममता सिंह, अर्जुन सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *