कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू, वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के तहत सिविल अस्पताल के 25 स्वास्थ्य कर्मियों पर टीका लगाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई गई

रुड़की । कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है। वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के तहत सिविल अस्पताल के 25 स्वास्थ्य कर्मियों पर टीका लगाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। जेएम नमामि बंसल ने ड्राई रन में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों से और सुधार को लेकर सुझाव भी मांगे। ड्राइ रन के तहत टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि जब वैक्सीन लगे तब किसी तरह की समस्या न रहे। सिविल अस्पताल में टीकाकरण के तरीके का टेस्ट किया गया। ड्राइ रन के दौरान सब कुछ वैसा ही किया गया जैसे वैक्सीनेशन के दौरान असल में किया जाने वाला है। सबसे पहले डमी वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज से निकलकर वैक्सीनेशन सेंटर तक लायी गयी, टीका स्थल पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की गई। वैक्सीन लगाने वालों को एक-दूसरे के बीच शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देशित भी किया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल में 25 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। जेएम नमामि बंसल भी इसका निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने इस दौरान वैक्सीनेशन के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्राई रन के दौरान वैक्सीन लग चुके स्वास्थ्य कर्मियों से इसमें और सुधार के लिए सुझाव भी मांगे। इस दौरान एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने वैक्सीन लगने से पहले लोगों की काउंसलिंग कराने का सुझाव दिया। इससे की किसी प्रकार का डर लोगों के मन में न रहे। इस दौरान सीएमएस डॉ संजय कंसल, डॉ मनीष दत्त, डॉ एके मिश्रा, डॉ. महेश खेतान, डॉ रितु खेतान, डॉ नितिश, डॉ रजत सैनी, दिव्यांशु, रामकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *