20 को शिवालिक नगर पालिका को राष्ट्रपति देंगे पुरस्कार, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा बोले- नगर पालिका ने बोर्ड गठन के पौने तीन साल के अंदर बहुत उपलब्धियां हासिल की

शिवालिक नगर । नगर पालिका शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका ने बोर्ड गठन के पौने तीन साल के अंदर बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गार्बेज फ्री सिटी के रूप में नगर पालिका चयनित हुई है। 20 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे। रविवार को नगर पालिका शिवालिक नगर परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि दो दिसंबर को पालिका के बोर्ड गठन के तीन साल पूरे हो जाएंगे। उनके साथ लगातार पूरी टीम ने मेहनत कर पालिका को काफी बुलंदी पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत गार्बेज फ्री सिटी के रूप में शिवालिक नगर पालिका का चयनित होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे शिवालिकनगर ही नहीं बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने नगर पालिका की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि उनके प्रस्ताव पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छठ पर्व के लिए गंगनहर बहादराबाद वार्ड नंबर पांच के बीच एक घाट बनाने की घोषणा की है। पालिका क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर, अटल वाटिका निर्माण, कुंभ मेले के तहत सीआईएसएफ पुल का निर्माण और छठ मैया पार्क का निर्माण कराने के साथ ही हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य के साथ ही स्वच्छता महाअभियान, क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ेदान वितरण और लॉकडाउन में अंत्योदय रसोई, सूखा राशन वितरण जैसे कार्य किए गए। पत्रकार वार्ता में सभासद रीना तोमर, अंकुर यादव, राधेश्याम कुशवाहा, अरुणा देवी, सुमन शर्मा, मोनिका शर्मा, बबीता देवी, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र बिश्नोई, पवन कुमार, अंशुल शर्मा आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *