गंगा राष्ट्र की अनमोल धरोहर, विकास के साथ कई मानवीय संवेदनाएं भी गंगा से जुड़ी हुई: हितेश चौहान, चिन्मय डिग्री काॅलेज में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण व गंगा के प्रति जागरूक अभियान चलाया गया

शिवालिक नगर । चिन्मय डिग्री काॅलेज में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ को गंगा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को ज्वालापुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हितेश चौहान व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली चिन्मय डिग्री काॅलेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि गंगा राष्ट्र की अनमोल धरोहर है। विकास के साथ कई मानवीय संवेदनाएं भी गंगा से जुड़ी हुई हैं। इसलिए गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि हम शपथ लेते हैं कि गंगा को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गंगा व अन्य नदियों में गंदगी नहीं करेंगे और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। देश का जागरूक नागरिक बनकर उसके प्रति अपने कर्तव्यों को कुशलता से निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की निर्मलता व स्वच्छता राष्ट्र के अत्यंत महत्वपूर्ण है। पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप हम गंगा को मां मानते हैं। कई मानवीय संवेदनाएं भी गंगा के साथ प्रवाहित होती है। परन्तु गंगा का यह निर्मलता आज क्षीण होती जा रही है। मैदानी इलाकों में गंगा का जल बुरी तरह प्रदूषित है। इसके जल में कई हानिकारक रसायन मौजूद हैं, जो आज एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। स्वच्छ जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। और नदियों का प्रवाह प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नदियों को स्वच्छ और निरंतर प्रवाहित रखना जरूरी है। इसलिए जागरूक होकर गंगा व अन्य नदियों को स्वच्छ रखना होगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *