पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग, जबरन फीस दबाव बनाने पर अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया

हरिद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए अभिभावकों पर जबरन फीस का दबाव बनाने वाले प्रधानाचार्य के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलकर रोष व्यक्त किया। एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों पर जबरन फीस का दबाव बनाने एवं प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल क पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल, मनीष गुप्ता, डा.नीरज सिंघल, विनय त्रिवाल आदि ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। संजय त्रिवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के नाजुक वक्त में जो प्रधानाचार्य अभिभावकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को व्यवहार कुशल बनाने के बजाए अव्यावहारिक समाज का निर्माण करेंगे। व्यापारी नेता मनीष गुप्ता ने कहा कि जो प्रधानाचार्य देश के प्रधानमंत्री के संबंध में ऐसी अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करता हैं। वह विद्यार्थियों को संस्कारवान कैसे बना सकता है। वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.नीरज सिंघल ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल द्वारा बच्चों के घर वालो पर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उससे खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे अभिभावकों को मानसिक कष्ट सहना पड़ रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच करायी जा रही है। जांच के लिए टीम का गठन भी किया जा चुका है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *