आईआईटी प्रोफेसर ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की, पुलिस ने कार सीज कर किया मुकदमा दर्ज

रुड़की । लॉक डाउन के दौरान कार लेकर बाजार में घूम रहे हैं एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो उनका पारा चढ़ गया कार में सवार व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर डाली। कार सवार सख्श आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर पद पर तैनात है पुलिस ने कार को सीज कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना नगर निगम चौक की है जहां ड्यूटी पर तैनात सिविल लाइंस कोतवाली के दरोगा नरेंद्र नेगी ने चौराहे पर घूम रहे एक कार सवार को रोका। दरोगा द्वारा रोके जाने पर कार सवार व्यक्ति भड़क गए। उन्होंने कहा कि वह घर से सब्जी लेने के लिए बाजार आये है। दरोगा ने गाड़ी को सिविल लाइंस कोतवाली ले जाने की बात कही। इस पर कार में सवार व्यक्ति दरोगा से अभद्रता करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस कार सवार और कार को लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस ने कार को सीज कर संबंधित चार धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी आईआईटी रुड़की इलेक्ट्रॉनिक विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बृजेश पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी विकासनगर आईआईटी रुड़की धारा 188 336 353 एवं 51 (ख) लॉकडाउन का उल्लंघन, आम जनमानस के को खतरा उत्पन्न करना, सरकारी कार्य में बाधा डालना, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन का उल्लंघन की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *