विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत 35 लोगों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए, बोले- ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मददगार साबित हो रही हैं स्वामित्व योजना

ऋषिकेश । आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील ऋषिकेश में अभिलेख( सम्पत्ति कार्ड) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 35 लोगों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला, छिद्दरवाल, गढ़ी मयचक, खैरी कला, खैरीखुर्द, श्यामपुर के 35 लोगों को संपत्ति कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना से गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है. इस योजना का मकसद संपत्ति का मालिकाना हक तय करना है।उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मददगार साबित हो रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की संपत्तियों से जुड़ी भौतिक प्रतियां उनके मालिकों को सौंपना है।इससे संपत्ति का डिजिटल ब्योरा रखा जा सकेगा.ग्रामीणों को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि दशकों से चले आ रहे सम्पत्ति के उनके विवाद भी खत्म हो जाएंगे, उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगाने होंगे.इस योजना से भू-संपत्ति मालिक अपनी प्रॉपर्टी को वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे.इसका इस्तेमाल लोन के लिए आवेदन करने सहित अन्य आर्थिक लाभ के लिए किया जा सकेगा। इस अवसर पर ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्वा, तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह जी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद रीना शर्मा, पार्षद संजीव पाल, कविता शाह, प्रधान चमन पोखरियाल, जितेंद्र भारती, अरुण बडोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *