जल संस्थान की लापरवाही के विरोध में महानगर व्यापार मंडल का प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा जल संस्थान की लापरवाही की वजह से जनता हो रही है परेशान, उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों में रोजाना पानी की किल्लत

हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जल संस्थान की लापरवाही को लेकर खड़खड़ी में विरोध जताया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों में रोजाना पानी की किल्लत सुबह से रात तक बनी रहती है। पिछले कुछ दिनों से तो उत्तरी हरिद्वार के साथ पूरे शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है। पानी नहीं मिलने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति को लेकर बहुत दिनों से ऐसा ही हाल बना हुआ है। विभाग लाइन टूटने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेता है। पेयजल आपूर्ति बंद होने की सूचना भी जनता को नहीं दी जाती है। नस ही टैंकर की व्यवस्था विभाग उपलब्ध करवा रहा है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी एवं आकाश भाटी ने कहा कि पानी को लेकर जनता लगातार परेशानी झेल रही है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। पीने तक के लिए पानी नही मिल रहा है। लापरवाह अधिकारी पूरे दिन में कार्य नही निपटाते। लापरवाही ओर धीमी गति की वजह से पिछले एक सप्ताह से रात्रि तक रोजाना पानी की सप्लाई बंद की जा रही है। जिसकी वजह से भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो जल संस्थान के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से धर्मपाल प्रजापति, विशाल मलिक, भूदेव शर्मा, अनुज कुमार, मनीष धीमान, ऋषभ वशिष्ट, सोनू सुखीजा, हेमंत कुमार, रविन्द्र चैहान, दीपक मेहता, प्रदीप कुमार, पंकज माटा, जितेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, रोहित भसीन, गणेश शर्मा, राजेश शर्मा, जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, इंद्रजीत सिंह आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *