वेतन की मांग को लेकर श्रमिकों ने दिया धरना, चार माह से वतन ना देने का आरोप

भगवानपुर । औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में एक फैक्ट्री के श्रमिकों को चार माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इससे गुस्साए श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर फैक्ट्री के प्रबंधकों ने श्रमिकों से बात की। उन्होंने दो दिन में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पंखे बनाने वाली फैक्ट्री के कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। सोमवार सुबह फैक्ट्री गेट पर पहुंच कर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन को देख फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता की। साथ ही ठेकेदार ने भी कर्मचारियों से बात की। कर्मचारियों को दो दिन में वेतन दिए जाने के आश्वासन दिया गया। इस पर कर्मचारियों ने धरना समाप्त किया।कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि अगर दो दिन के अंदर उन्हें वेतन नहीं मिलता तो वह धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान प्रवीन, विनोद, आजम, आकाश, रवीश, हिमांशु, सुशील, पंकज, राजिम, तरुण, शुभम, नीरज, आशु, श्रवण, विशाल, रवि, राजीव, अनिल , अनमोल आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *