जिला पंचायत सभी क्षेत्रों का तेजी से करा रही है विकास: सुभाष वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कई गांवों का दौरा कर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कराई

भगवानपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा है कि जिला पंचायत का उद्देश्य सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास कराना है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही नए सड़के बनाई जा रही हैं गांव के खड़ंजा बन रहे हैं नाली और नालियां बनाई जा रही हैं यहां पर जलभराव की अधिक समस्या है वहां पर पानी की निकासी के इंतजाम कराए जा रहे हैं माहेश्वरी भलस्वागज माजरा बिंदु खेड़ा का आदि क्षेत्रों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास हो रहा है। जल्द ही अमृत जल योजना के तहत जिले भर के ग्रामीणों को स्वच्छ जल मोरिया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां पर पेयजल की संकट की स्थिति बनी रहती है वहां पर अमृत जल योजना के तहत ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में जल दिया जाएगा इस संबंध में शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमृत जल के तहत हरिद्वार जिले को शामिल किए जाने के निर्देश सचिव को दे दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि जिला पंचायत की कोशिश ग्रामीण अंचल का संपूर्ण विकास कराने की हो रही है। ग्राम चुड़ियाला में नीरज त्यागी के आवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का स्वागत हुआ। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि चुनाव में किए वायदों के अनुरूप ही कार्य किए जा रहे हैं। जिला पंचायत हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करा रही हैं। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सुशील चौधरी, गजेंद्र चौधरी, योगेश त्यागी, संजय चेयरमैन, संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *