कोरोना महामारी से व्यापारियों के व्यापार में काफी कमी आई, आर्थिक मंदी झेल रहे व्यापारियों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक में सुनी गई व्यापारियों की समस्या

रुड़की । प्रांतीय व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मण्डल का जिला भृमण कार्यक्रम गुरुवार को रुड़की से शुरू हुआ। पहले दिन रुड़की के व्यापारियों की समस्याएं और सुझाव सुने गए। रुड़की बीटीगंज स्थित राजकली धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान जिला प्रभारी अरविंद मंगल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापार पर बहुत प्रभाव पड़ा है बाजारों में ग्राहक नही है इसलिए व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चार दिन के भृमण में विभिन्न बाजारों के व्यापारियों से जो सुझाव प्राप्त होंगे वह सुझाव हम अपने प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा को भेजेंगे। उसके बाद व्यपारियों की बात सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि करोना महामारी से व्यापारियों के व्यापार मे काफी कमी आई है। बैठक के दौरान व्यापारियों ने बताया कि अभी यह मंदी लंबे समय तक चलने वाली है क्योंकि कोरोना का प्रकोप अभी बढ़ता ही जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि कोरोना काल मे आर्थिक मंदी झेल रहे व्यापारियों की लड़ाई मण्डल पुरी ताकत से लड़ेगा। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय गर्ग व जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह ने भी बैठक को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि आज का समय संयम का समय है व्यापारियों को संयम रखना होगा और सरकार पर दबाव बनाना होगा की आर्थिक पैकेज की व्यापारियों के हित में निर्णय ले। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल,संयुक्त महामंत्री राहुल शर्मा, जिला संगठन मंत्री संजय कक्कड़, सौरभ गोयल,शिवकुमार शर्मा,संजीव त्यागी, रजनीश गोयल, सुभाष सिंघल, अमन शर्मा,अनुज शर्मा,राजीव चौहान, नरेश शर्मा, संजीव अहूजा आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *