प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सीटी बजाकर किया प्रदर्शन, सरकार से की कांवड़ मेला कराने की मांग की

हरिद्वार । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से कांवड़ मेला कराने की मांग की है। कांवड़ मेला कराने की मांग को लेकर व्यापारियों प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में सीटी बजाते हुए अपर रोड़ पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान डा.नीरज सिंघल ने कहा कि सरकार व प्रशासन को व्यापारी एवं हिंदू हित में कांवड़ मेला स्थगित करने के अपने निर्णय पर पुर्नविचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद लगातार दूसरे वर्ष कांवड़ मेला स्थगित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक दुकानें बंद रहने से व्यापारी बेहद कठिन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। सिंघल ने कहा कि कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पहले की अपेक्षा वर्तमान में स्थिति बेहद बहुत बेहतर है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को इच्छाशक्ति और प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए विधिवत रूप से कांवड़ मेला संपन्न कराना चाहिए। इससे प्रशासन की क्षमता की परख भी हो सकेगी। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हिंदू की बात करने वाली सरकार प्रतिवर्ष सावन में होने वाले कांवड़ मेले को स्थगित कर हिंदू समाज को क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड व हरिद्वार की आर्थिकी पूरी तरह धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। प्रतिवर्ष होने वाले कांवड़ मेले में देश भर से करोड़ो शिवक्त गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। जिससे व्यापारियों को तो लाभ होता ही है। सरकार को भी भारी मात्रा में राजस्व मिलता है। लेकिन दो वर्ष से कांवड़ मेला स्थगित किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि सभी हिंदू नेताओ,शंकराचार्य, महामंडलेश्वर धर्माचार्यो को हिंदू हित में सावन मेला सकुशल संपन्न कराने हेतु उत्तराखण्ड सरकार व हरिद्वार प्रशासन से वार्ता करनी चाहिए। त्रिवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार की गाइडलाईन से त्रस्त हैं। हरिद्वार आए तीर्थ यात्रियों को कोरोना के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जब सरकार नैनीताल एवं मसूरी को कोरोना कर्फ्यू में ढील दे रही है तो हरिद्वार को भी यात्रीयों के लिए खोल देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार, संजीव सक्सेना, सूरज कुमार, राजू शर्मा, मुन्ना कुमार, प्रिन्स रावत आदि व्यापारी शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *