प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में बाजार के समय को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर की मौजूदगी में हुई आज बैठक

रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुड़की की विशेष बैठक आज सिविल लाइन्स में बाजार की समय सीमा पर अंतिम निर्णय लेने के लिए बुलाई गई । जिसमें सर्वसम्मति से इसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए । बाजार खुलने के जो 12 घंटे का समय 7 से 7 उसमें से हर ट्रेड के व्यापारी अपनी सुविधा के हिसाब से कटौती कर अधिकतम 8-9 घंटे ही काम करेंगे । जिसमें ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वहीं पर फैसला कर अपना समय 10 से 7 निर्धारित क़िया। शाम 7 बजे तक बैठने वाले व्यापारी 6.5 बजे अपनी दुकान समेटनी शुरू करेंगे। जिससे 7 बजे शटर पर ताले लग सकें । 7 बजे के बाद बैठने वाले व्यापारियों के चालान आदि कटने या अन्य कार्रवाई की स्थिति में व्यापार मंडल कोई सहयोग नहीं करेगा । बुधवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने को प्रशासन से सहयोग की मांग रखी जायेगी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर, महानगर अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, महानगर महामंत्री सौरभ गोयल, गगन आहूजा, मानव चौहान, राज कुमार वर्मा, दीपक अरोरा, किशन माटा, सुधीर आहूजा, विनोद सोनी,संजीव, राजकुमार, अनिल अरोरा आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *