पंजाबी कल्याण महासभा ने कोरोना जांच-वैक्सीनेशन शिविर लगाया, कहा महामारी में बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना और वैक्सीनेशन अनिवार्य

रुड़की । रुड़की विकास मंच एवं पंजाबी कल्याण महासभा की ओर से कोरोना जांच और वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट भी बांटी गई। रामनगर शिव चौक स्थित बारात घर में आयोजित शिविर का उद्घाटन हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी में बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना और वैक्सीनेशन अनिवार्य है। इसलिए सभी को इसके लिए जागरूक होना होगा। कार्यक्रम संयोजक भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह वैक्सीन अवश्य लगाए ताकि बाजार खुलने के बाद वह और उनके सम्पर्क में आने वाले लोग पूरी तरह सुरक्षित रहें।

इस दौरान लोगों के निशुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए और कोरोना सुरक्षा किट भी वितरित की गई। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन भी लगाई गई। इस अवसर पर पंडित कैलाश सेमवाल, पंडित डिंपल वैद्य, सत्यम कालरा, सचिन तनेजा, संजय धींगरा, बबलू चितकारा, तिलक पिपलानी, किशन माटा, भारत भूषण मेंदीरत्ता, संजीव मेहंदीरत्ता, सुधीर शर्मा, नीरज पांधी, तुषार दुआ, विशाल भारद्वाज, अमित लखानी, रोबिन अरोड़ा, नीरज कुकरेजा, जितेंद्र अग्रवाल, अमित मलिक, शोभाराम प्रजापति, विरेंद्र अरोड़ा, योगेश मेहंदीरत्ता, धर्मवीर पिंकी, भरत कपूर, सन्नी सरदार, संजीव आहूजा, लविश अरोड़ा, सनी शर्मा, लकी कालरा, गोपालकृष्ण आहूजा, हरीश लखानी, जगदीश मेंदीरत्ता, सतीश कालरा, धर्मपाल लखानी, संजीव अरोड़ा, भारत अरोड़ा, कपिल दुआ, अनुराग धींगरा शैंकी सहित सिविल असपताल और स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की टीम भी शामिल रही।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *