लोहड़ी पर्व आपसी समन्वय, प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने वाला पर्व: हरवीर सिंह, पंजाबी महासभा ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

हरिद्वार । पंजाबी महासभा के तत्वावधान में ज्वालापुर स्थित दुर्गा घाट मंदिर पर धूमधाम से लोहड़ी मनाई गयी। मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह व डीपीएस के प्रिंसीपल अनुपम जग्गा व महंत अरूणदास महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी को लोहड़ी जलाई गई और मूंगफली, रेवड़ी, गजक आदि का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान महासभा की ओर से अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को चारधाम का चित्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया गया। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व आपसी समन्वय, प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने वाला पर्व है। पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया। सभी को पर्व की खुशीयां मनाते समय कोरोना से बचाव के उपायों का भी ध्यान रखना चाहिए। सभी के सहयोग से ही कोरोना को परास्त किया जा सकता है। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा, जिला चेयरमैन राज ओबराॅय व जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ लोहड़ी महोत्सव का आयोजन करता रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते सूक्ष्म रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवा वर्ग को पर्वो की महत्ता को दर्शाने का सबसे अच्छा माध्यम पर्व होते हैं। भारतीय संस्कृति व परंपरांओं का ज्ञान युवा वर्ग को होना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही पंजाबी महासभा दुर्गाघाट मंदिर के समीप श्यामनगर कालोनी में पंजाबी व गुरूमुखी की कक्षाएं शुरू करने जा रही है। जिससे पंजाबी समाज के बच्चे अपनी भाषा व संस्कृति से नजदीकी से जुड़ सकें। इस अवसर पर जिला महामंत्री राम अरोड़ा, युवा जिला अध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा, जिला महामंत्री युवा कुंज भसीन, अक्षय कुमार जिला प्रभारी युवा, महिला जिलाध्यक्ष कामिनी सड़ाना, महामंत्री मीनाक्षी, सुरेश कोचर, माता लीलाधर, भूषण शर्मा, संजय शर्मा, ओम प्रकाश पाहवा, अभिषेक सेठी, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन, चंदन कोचर, नरेश शर्मा, नरेंद्र बांगा, केतन सहगल, मोनिक धवन, गगन पाहवा, कंचन, सोनिया, मोनिका, दीपिका आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *