कांग्रेस की बैठक में 15 जनवरी को राजभवन घेराव की रणनीति तय की गई, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल ने कहा तीनों कृषि कानून के खिलाफ एकजुट होकर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे

हरिद्वार । कांग्रेस की बैठक में पंद्रह जनवरी को राजभवन घेराव की रणनीति तय की गई। किसानों के समर्थन में होने वाले घेराव को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। सिविल लाइंस में हुई बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता 15 जनवरी को किसानों के समर्थन में देहरादून में एकत्र होंगे। तीनों कृषि कानून के खिलाफ एकजुट होकर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को देहरादून में राजभवन घेराव में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, डॉ.रकम सिंह, श्याम सिंह नागयान, चौधरी राजेंद्र सिंह, कुलदीप सूर्यवंशी, अफजल, अकरम, अरविंद प्रधान, दिनेश पहलवान, चौधरी हेमेंद्र सिंह, उमेद गाजी, हाजी नौशाद, प्रमोद, सुशील कश्यप, मकसूद हसन, पंकज सोनकर, विशाल शर्मा, मंजू कश्यप, अफजल खान, डीपी सिंह, सुभाष शर्मा, दिनेश पुंडीर, कमलेश, धर्मपाल त्यागी, रईस अहमद, ,अशोक चौधरी, भूपेंद्र, प्रवीण गोयल, हरीश मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *