स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को रक्षासूत्र बांध राष्ट्ररक्षा का लिया संकल्प, जिला निधि प्रमुख ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिन्दू समाज की रक्षा के लिए रक्षाबंधन उत्सव मनाता है

बहादराबाद । कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम आनलाइन आयोजित किया गया। भगवाध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस दौरान जिला निधि प्रमुख धर्म जागरण ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिन्दू समाज की रक्षा के लिए रक्षाबंधन उत्सव मनाता है। सामाजिक समरसता बनी रहे और हिंदू समाज संगठित रहे, इसी उद्देश्य से संघ के छह उत्सव में यह प्रमुख उत्सव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे और वहां पर राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. लेकिन जिन लोगों ने उन्हें राम मंदिर आंदोलन के समय देखा होगा, वो लोग उस वक्त कल्पना भी नहीं सकते थे, कि एक दिन इसी नेता के प्रधानमंत्री रहते, राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक क्षण आएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *