मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली, कहा मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम

ऋषिकेश । उत्तराखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह रैली का आयोजन किया गया। ऋषिकेश में सुबह तहसील परिसर से त्रिवेणी घाट तक रैली निकाली गई। इसके माध्यम से ‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ नारे के साथ जनता को जागरूक किया गया। वहीं, डोईवाला में भी जागरूकता फैलाई गई। रैली का शुभारंभ तहसील परिसर से उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे, तहसीलदार अमृता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली तहसील से नटराज चौक, देहरादून रोड, हरिद्वार रोड से होती हुई त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर समाप्त हुई। तहसीलदार ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सभी का अधिकार है,जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने अभी तक अपने मतपत्र नहीं बनाए हैं, वह लोग ऋषिकेश क्षेत्र में 186 बूथों पर आज से मतदाता पुननिरीक्षण-2022 के अंतर्गत लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर मत पत्र बनवा सकते हैं। जो लोग विदेशों में रह रहे हैं और वह भारत के नागरिक हैं उनका मत बनाए जाने के लिए आज से चलाए गए अभियान के अंतर्गत अपना मत पत्र बनवा लें जिसके लिए सभी बूथों पर व्यवस्था की गई है। जिन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के वर्ष की एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनके मौके पर प्रपत्र भरवाए।इस अवसर पर रैली में मनोज कुमार,सुपरवाइजर आंगनबाड़ी, सुपरवाइजर बापू ग्राम इशिता कठैत, ब्रह्मी तोमर, पिंकी भट्ट, रेखा देवी, गितिका देवी, कुसुम पुंडीर, साधना सती, विभा देवी, भगवती सुनीता पोखरियाल, सीमा देवी, राधा देवी, गीता बिष्ट, संगीता थपलियाल, संतोषी नेगी, उत्तमी बनर्जी, गीता पाल मौजूद थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *