श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने गरीबों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, राशन वितरित किया, राष्ट्रीय महासचिव ने कहा संकट की घड़ी में संस्था लगातार सेवा कर रही है

हरिद्वार । श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में आज 7 वें दिन लगातार हर की पौड़ी व उसके आसपास के रैन बसेरों में फंसे हुए तीर्थ श्रद्धालुओं व जरूरतमंद लोगों के लिए राहत अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत श्री राम नाम विश्व बैंक समिति की ओर से एक हजार मास्क, हैंड सेनिटाइजर व भोजन सामग्री वितरित की गई। श्री राम नाम विश्व बैंक के राष्ट्रीय महासचिव पं.सुमित तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी विश्व मे विकराल रूप लेती जा रही है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च से सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। देश भर मे लॉकडाउन के कारण बहुत से तीर्थश्रद्धालु व बाहर से आये हुए यात्री हरिद्वार में फसें हुए हैं। जिन कारणों से उन्हें बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में संस्था के माध्यम से विगत सात दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री व भोजन सामग्री पहुचाने में प्रयासरत है। सुमित तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए संस्था के सदस्यो के साथ सभी साथियों के सहयोग से भूपतवाला, मोतीचूर फाटक, लालजीवाला, रोड़ीबेल वाला, मध्य हरिद्वार, इंद्रा बस्ती, ऋषिकुल बस्ती, कनखल, आदि क्षेत्रों में लगभग 1000 एक हजार से ज्यादा मास्क, भोजन सामग्री, व हैंड सेनिटाइजर वितरित किये व लोगों को जागरूक कर, उनसे अपने घरों में रहने की अपील की। ताकि इस भयानक महामारी से निपटा जा सके। बाहर से रूके हुए लोगो की किसी भी प्रकार की दिक्कतें नही होने दी जाएगी। सुमित तिवारी ने कहा कि गंगा घाटो पर बडी संख्या मे असहाय गरीब लोग रहते है। भिखारियों के भोजन की व्यवस्था को भी लागू किया जा रहा है। सभी को संकट के इस दौर मे आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग करने वालों में बादल गोस्वामी, संस्था से जुड़े श्याम कौशिक कैनेडा वाले, डा.मीर सिंह, आशीष गोस्वामी, राजू गौड़, नवनीत तिवारी, आशीष शर्मा, प्रेम शर्मा, तेज प्रकाश साहू, वीर, गोविंद आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *