नेहरू स्टेडियम रामलीला समिति ने पूजा अर्चना के बाद किया ध्वजारोहण, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया विशेष ध्यान

रुड़की । श्री राम लीला समिति नेहरू स्टेडियम की ओर से रुड़की के नेहरू स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य द्वारा विधिवत रूप से श्री रामलीला रंगमंच के शुभारंभ से पूर्व पूजा अर्चना कर भगवान श्री हनुमान जी का ध्वज पताका फहराया गया श्री रामलीला समिति नेहरू स्टेडियम की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी पूर्वक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा हनुमान जी पताका ध्वजारोहण पूजा अर्चना कर किया गया ध्वज को गंगा जल में स्नान कराकर करा पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद सभी सदस्यों द्वारा नेहरू स्टेडियम रामलीला समिति मंच स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। समिति अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि भगवान श्री राम की अनुपम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 वाँ वार्षिक उत्सव रामलीला का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिस प्रकार की भी केंद्र व राज्य सरकार के के दिशा निर्देश होंगे उसी के अनुसार समिति अपना आगे का कार्यक्रम तय करेगी उन्होंने इस दौरान सभी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। समिति के संयोजक पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि समिति अपना छठवाँ वार्षिक उत्सव की तैयारियों में जुटी है और हम सभी को भगवान श्री राम के इस पावन महोत्सव को मिलकर बनाने का इस वर्ष भी मौका मिला है। यदि सरकार के दिशा निर्देश समिति को रामलीला करने के लिए मिलते हैं इस महोत्सव को उत्साह पूर्वक बनाएंगे। कार्यक्रम में टीटू राणा,
प्रवीण मेंदीरत्ता, प्रीतम सैनी , कमल चावला, मोहित सोनी, केहर सिंह ,नवीन जैन
,सौरभ गोयल, कंवलजीत मनचंदा ,पंकज शर्मा,राजू कोहली, सौरभ सिंघल,विशाल गुप्ता,सुनिल यादव, अभिषेक मित्तल ,अंकित ,सौरभ चौरसिया ,विभोर खन्ना ,सुरजीत सोनकर,विशाल सोनकर, पापा लाल सोनकर,उज्जवल पंडित राहुल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *