आम जनता को भी दी जाए करों के भुगतान में राहत, आप जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा बिजली, पानी के बिल, गृहकर व स्कूल फीस माफ कर आम जनता को राहत दे सरकार

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने सरकार से बिजली, पानी, के बिल, गृहकर व स्कूल फीस माफ कर आम जनता को राहत देने की मांग की है। हेमा भण्डारी न कहा कि सरकार ने आश्रम, अखाड़ों और धर्मशालाओ का 2036 तक प्रदूषण टैक्स माफ कर दिया है। लेकिन कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन में रोजगार गंवा चुके आम लोगों को राहत दने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। लाॅकडाउन के चलते लाखों लोग रोजगार गंवा चुके हैं। व्यापार चैपट है। टैªवल व होटल व्यवसाय बेहद मंदी का सामना कर रहा है। व्यापारी दुकानों का किराया तक नहीं निकाल पा रहे हैं। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण आय का कोई साधन नहीं होने से लोग बेहद मुश्किल हालात में जीवन यापन कर रहे हैं। बेहद विपरीत आर्थिक हालात में बिलों के भुगतान के दबाव में लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। हेमा भण्डारी ने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार होटल, धर्मशालाओं, आश्रम, अखाड़ों पर लगने वाले प्रदूषण टैक्स को माफ किया है। उसी प्रकार बिजली, पानी के बिल, गृहकर व स्कूल फीस माफ कर आम जनता को भी राहत देनी चाहिए। पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि यदि होटल, धर्मशालाओं, आश्रम, अखाड़ों का कर सरकार माफ कर सकती है तो महंगाई व बेरोजगारी से पीड़ित आम जनता को भी राहत देनी चाहिए। प्रदेश की जनता के हितों एवम परेशानियों को देखते हुए सरकार को जनता को भी लाभ देना चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *