जयंती पर याद किए देश की आज़ादी के महानायक सुभाष चंद्रबोस, वक्ताओं ने कहा नेता जी आज़ाद हिंद फौज का नेतृत्व व गठन न करते तो भारत माता को अंग्रजी हुकूमत से आजाद कराना मुश्किल होता

रुड़की । क्रांतिवीर सेनानायक नेता जी सुभाष चंद्रबोस की जयंती वर्ष पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश प्रभारी व भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने तहसील कैम्प कार्यलय पर नेताजी सुभाष चंद्रबोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए समस्त ब्यूरो पदाधिकारीगणों व अधिवक्ता आदि ने देश के महानायक नेता जी सुभाष चंद्रबोस जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और देश की एकता व अखण्डता कायम रखने तथा देश की रक्षा एवं भारत माता की स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए महानायक चंद्रबोस के आदर्शों व पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली गई। नेता जी सुभाष चंद्रबोस अमर रहे व भारत माता की जयकारे व वन्देमातरम के नारे लगाए गए।नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर बोलते हुए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी महानायक नेताजी सुभाष चंद्रबोस की 123वी जयंती मना रहे हैं,किंतु आज तक कोई भी सरकार नेता जी की मृत्यु का कारण नहीं पता लगा पाई है।भाजपा नेता जैन ने कहा कि नेता जी देश के ऐसे महानायक थे,जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में भी योगदान दिया,अगर नेता जी आज़ाद हिंद फौज का नेतृत्व व गठन न करते तो भारत माता को अंग्रजी हुकूमत से आजाद कराना मुश्किल होता।पूर्व एडवोकेट्स बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल ने कहा नेता जी ने देश की एकता व स्वतंत्रता वास्ते ही अपने प्राणों को न्यौछावर किया था।उनकी मृत्य प्लेन क्रैश में हुई थी किंतु आज भी उनकी मृत्यु का रहस्य बना हुआ है।जयंती कार्यक्रम में जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन,वरिष्ठ नेता भाजपा मेघराज सिंह,
अशोक कुमार,अरविंद चौहान,पूर्व अध्यक्ष बुद्धिसिंघ राणा,जसवंत सिंह थापा अध्यक्ष गोरखा समाज,जावेद अली,इमरान देशभक्त,आशीष अग्रवाल, विनोद शर्मा,आशीष पंडित, एड.नरेश कुमार नागियांन,कुलभुषण,सचिन गोंड़वाल,सोनू कश्यप,राकेश,पंकज जैन, राजेश वर्मा,बृजेश सैनी,नीरज अग्रवाल,आश मोहम्मद,सोनू गुज्जर, ऋषिपाल,सुबोध शर्मा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *