भारतीय सेना की वीरगाथा है कारगिल युद्घ: प्रदीप बत्रा, गोरखा समाज ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के शौर्य का किया स्मरण

रुड़की । गतवर्षो की भांति गोरखा समाज अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा व पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा व भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व गोरखा समाज समिति पदाधिकारीयो ने सँयुक्त रुड़की सिविल लाइंस चंद्रशेखर चौक स्थित कारगिल शहीद हवलदार हरि सिंह थापा को कारगिल विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्जंलि दे शत शत शहीदो को नमन किया। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि गोरखा समाज शहीदो को श्रद्धांजलि दे देश की सेवा करने का कार्य करता है इस समाज ने भारत माता की सेवा कर देश का नाम रोशन किया है गोरखा समाज अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने विचार व्यक्त कहा कि हम अपने उत्तराखंड के शहीद हरि सिंह थापा जी को श्रध्जंलि दे रहे हैं उन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की परवाह नहीं कि हमे व हमारे गोरखा समाज को शहीद हवलदार हरि सिंह थापा पर गर्व है हमारे समाज ने राष्ट्रहित में प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह खेल हो ,युद्ध हो या अन्य क्षेत्र में सदा देश का नाम रोशन करने में भूमिका निभाई है शहीद हवलदार रुड़की बंगाल इंजीनियरिंग 54 बटालियन सैन्य दल के सैनिक थे किंतु दुःख है कि रुड़की नगर में हमारे शहीदो के शहीदी स्थल का मान संम्मान नही होता हैं और हाल ही में कम्प्यूटर बाबा ने गोरखा समाज के राष्ट्र अनुकरणीय योगदान को नकारते हुए जो टिप्पणी देश से बहार निकाले जाने को की गई उसकी हम घोर निंदा करते हुए पूर्ण विरोध करतें हैं इसी क्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि हमसब को मानवता निभा देश के शहीदो का सन्मान करना चाहिए और अमर योद्धा शहीदो को राष्ट्र धरहोर स्वरूप संभाल कर उनके आदर्शों व सिद्धान्तों को देश भविष्य अपने बच्चों को अंगीकार कराने चाहिए ताकि हमारा राष्ट्र हमेशा आत्मनिर्भर बना रहें श्रध्जंलि उपरांत राष्ट्रगान गाया गया व दो मिनट मोन रख शहीदो को नमन किया गया श्रध्जंलि अवसर पर हरि बहादुर गुरंग,जितेंद्र गुरुंग, डी पी थापा,भान वीर गुरुंग, उज्ज्वल थापा, राजेन्द्र गुरुंग,बजेश देवी,बिमला थापा,अनुज कुमार ,सचिन आदि मौजूद रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *