समाजसेविका मंजू सिंह ने रिटेल स्टोर श्रद्धा केअर का शुभारंभ, कोरोना सुरक्षा की वस्तु के शहर के प्रथम रिटेल पर होगी उपलब्ध

हरिद्वार । हरिद्वार में समाजसेविका मंजू सिंह के द्वारा कोरोना सुरक्षा वस्तुओं के शहर के प्रथम रिटेल स्टोर श्रद्धा केअर का रानीपुर मोड़ पर शुभारंभ हुआ। मंजू सिंह ने बताया कि इस स्टोर पर हरिद्वार वासियों को अपनी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे हॉस्पिटल,मॉल ,होटल ,बैंक एवं मंदिरों की कोरोना सुरक्षा गाइड लाइन्स में प्रयुक्त होने वाली सभी सुरक्षा -सामग्री सहजता से उपलब्ध होंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के सदस्य डा. महेंद्र राणा ने कहा कि श्रद्धा केयर जैसे इम्युनिटी सुरक्षा स्टोर्स की जरुरत आज देश के प्रत्येक गांव एवं शहर को है । लोकडाउन खुलने के बाद जिस तरह से सभी सार्वजनिक उपक्रम खोल दिये गए हैं उसमें कोरोना जैसी महामारी से बचना अब सिर्फ व्यक्ति के अपने हाथ में रह गया है। वरिष्ठ समाजसेवी डा. विशाल गर्ग ने स्टोर संचालिका मंजू सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने हरिद्वार के पहले श्रद्धा केयर स्टोर का प्रारंभ करके शहरवासियों के लिए एक ही छत के नीचे सभी कोरोना सुरक्षा में उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों राजीव टुम्बडिया, ओमपाल, विजय गोयल, शशांक सिखोला, डा. मनीष अग्रवाल ने उपस्थित होकर मंजू सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *