कांवड़ पटरी मार्ग पर ट्रांसपोर्टर के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल कारतूस नगदी बरामद

बहादराबाद । कांवड़ पटरी मार्ग बहादराबाद में तमंचे के बल पर ट्रांसपोर्टर के साथ की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लोगों को धनोरी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर के पास से लूटी गई कार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और 32 सौ रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक के उपर हत्या करने और पंजाब पुलिस द्वारा उसके उपर एक लाख रूपये ईनाम की घोषणा की हुई है। बीती 19 जनवरी की शाम नहर कावड़ पटरी पर ट्रांसपोर्टर जसपाल पुत्र रोला सिंह निवासी अमर बस्ती सुभाष नगर से तमंचे की नोक पर वैगनआर कार और कुछ नगदी लूट ली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को बहादराबाद थाने में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी सेंथिल अवुदेई कृष्णराज एस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर की ओर से एक वैगनआर कार पंजाब नंबर की बहादराबाद की ओर आ रही है। जिसमें दो व्यक्ति सवार थै। चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ी को धनोरी तिरछा नहर पुल के नजदीक पकड़ लिया गया। गाड़ी चालक से गाड़ी के कागज दिखाने पर कई तरह के बहाने बनाएं गए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो दो अवैध हथियार और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कार लूट की पूरी घटना उगल दी। घटना में अन्य आरोपियों के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। जिस मोटरसाइकिल से वैगनगार लूट की घटना को अंजाम दिया गया वह मोटरसाइकिल उन्होंने रुड़की सिविल लाइन से 17 जनवरी में चोरी की थी। वहां भी इनके खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुखविंदर उर्फ मोनू पुत्र गुरुदेव निवासी गली नंबर 3 लेबर कॉलोनी दुसमल्ला लुधियाना थाना डिवीजन नंबर पांच पंजाब एवं सुमित उर्फ छोटे पुत्र सतपाल निवासी घासरेकी थाना का गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया है। सुखविंदर उर्फ मोनी पर 14 एवं सुमित उर्फ छोटे पर आठ मुकदमें दर्ज हैं।खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा इनामएसएसपी ने पुलिस टीम को आईजी की ओर से पांच हजार एवं एसएसपी की तरफ से ढाई हजार के नाम की घोषणा की गई है। दूसरी तरफ सुभाषनगर निवासी ट्रांसपोर्टर ने अपनी ओर से पुलिस को 21 हजार रुपए देने की बात कही है। लुधियाना से हत्या करके भागे थेआरोपी वैगनआर कार लूट के बाद यहां से कार का नंबर बदलकर लुधियाना पंजाब भाग गए थे। वहा उन्होंने गाड़ी की दिल्ली नंबर प्लेट लगाकर बीती 23 जनवरी को लुधियाना में एक व्यक्ति की हत्या दी थी। उसकी मोनी की काफी समय से रंजिश चली आ रही थी। वहा से भागते समय पुलिस फायरिंग में उनकी गाड़ी का बाया शीशा टूट गया था। जिस संबंध में लुधियाना कोतवाली में दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। पंजाब पुलिस ने आरोपी सुखविंदर उर्फ मोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा की हुई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *