जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जल व स्वच्छता मिशन के कार्यों की समीक्षा की, योजना से आच्छादित होने वाले घरों एवं अवशेष घरों के लिए कार्य की जानकारी ली

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन योजना कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम ने जल संस्थान, जल निगम से योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। योजना से आच्छादित होने वाले घरों एवं अवशेष घरों के लिए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डीपीआर में इसका उल्लेख होना चाहिए कि कितने घर कवर हो चुके हैं। कितने शेष रह गए हैं। बैठक में डीएम ने सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल संयोजन की जानकारी लेते हुए सरकारी भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा किराये के भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी का कनेक्शन है या नहीं की सम्पूर्ण सूचना सोमवार तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राइवेट स्कूलों में पेयजल संयोजन का डाटा भी अपडेट किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, जल संस्थान, पेयजल निगम, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *